फैक्ट चेक: क्या सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए की अपील, जानिए क्या हैं इस वीडियो का सच

क्या सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए की अपील, जानिए क्या हैं इस वीडियो का सच
  • 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने है
  • इस वायरल वीडियो में हमें न्यूज एजेंसी एनआई का लोगो दिखाई दिया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दीपावली की छुट्टियों के तुरंत बाद 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयांरियों में जुटी हुई हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव से सीएम शिवराज डर गए हैं, इसीलिए वह मोदी के नाम पर वोट मांगने की अपील कर रहे हैं।

दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने 27 अक्टूबर को एक पोस्ट कैप्शन के साथ शेयर किया था। जिसमें उसने लिखा “कट्टर हिंदुओ लग जाओ पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP / सत्ता/ मोदी को बचाओ ,कम पड़े तो पैसा दो , फिर भी काम ना चले तो #ED #CBI #incometax का खुल कर प्रयोग करें।” पोस्ट किए गए वीडियो की बात करें तो आप इसमें किए गए दावे को सुन सकते है। वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक मीटिंग में अधिकारियों से कह रहे हैं कि “देखो भाइयों समय बर्बाद न करते हुए सीधी बात करूंगा। प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी की वजह से बीजेपी के खिलाफ हैं। सर्वे भी बता रहे हैं कि हमारी पार्टी की स्थिति काफी चिंताजनक है। इसलिए सभी को कह रहा हूं कि चुनाव के लिए जी जान से लग जाओ। हर जिले और गांव में जाओ। खासकर इंदौर, उज्जैन और दमोह में, जहां हमारा वोट ज्यादा कम हैं। इन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा अपने कर्मचारियों को लगाओ। डोर टू डोर चुनाव प्रचार करो। मोदी जी ने जो चिट्ठी जारी की है, उसे दिखाओ, वोट की अपील करो और मोदी जी के नाम पर वोट मांगो वरना इस बार भारी बहुमत से पार्टी की हार होगी।”

पड़ताल

इस वायरल वीडियो में हमें न्यूज एजेंसी एनआई का लोगो दिखाई दिया। इस लोगो के जरिए हमने एनआई के ऑफिशियल अकांउट एक्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान एंजेसी के एमपी/सीजी/राजस्थान के अकांउट पर 26 जून का हूबहू एक वीडियो मिला। इस वीडियो में दिए हुए कैप्शन के मुताबिक, पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था। इसके बाद वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर द टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज ने 26 जून 2023 को भोपाल में अधिकारियों की मीटिंग की थी। इस बैठक का आयोजन पीएम नरेन्द्र मोदी का 27 जून को होने वाले दौरे की तैयारियों को लेकर की गई थी। इसके आलवा हमें सीएम के ऑफिशयल अकांउट एक्स पर इस मीटिंग की तस्वीरें भी मिली। जो 26 जून 2023 को शेयर की गई थी।

दैनिक भास्कर ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में किए गए दावें पूरी तरह से फर्जी है। सीएम शिवराज सिंह का वायरल वीडियो को एडिट कर नकली ऑडियों के साथ जोड़ा गया है। असली विडियो के मुताबिक, इस बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के एमपी दौरे को लेकर किया गया था।

Created On :   30 Oct 2023 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story